जालौन, 13 नवम्बर 2025 (सू०वि०) — कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्बंधित विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और अधिकारियों को स्पष्ट व सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोष से जुड़े कुल 160 लंबित प्रकरणों में से अब तक 20 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष सभी प्रकरणों का निस्तारण एक माह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
🔹 डीएम के प्रमुख निर्देश:
-
नोडल पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करें।
-
जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें।
-
दोनों विभाग प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
-
सभी मामलों का नियमबद्ध एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी पाण्डेय ने कहा कि महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित प्रकरण अत्यंत संवेदनशील होते हैं, इसलिए इनकी सुनवाई एवं निस्तारण में देरी या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि पीड़ित महिलाओं और बच्चों को त्वरित न्याय और सहायता उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी निशांत पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
