एसपी जालौन ने पुलिस लाइन उरई में शुक्रवार परेड की सलामी ली - Aaj Tak Media

एसपी जालौन ने पुलिस लाइन उरई में शुक्रवार परेड की सलामी ली

आरटीसी कैडेटों की परेड का निरीक्षण, बैरक व मैस की व्यवस्थाओं की भी की समीक्षा**

जालौन।
पुलिस अधीक्षक जालौन ने आज पुलिस लाइन उरई में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने आरटीसी कैडेटों की पीटी/परेड का निरीक्षण किया और उन्हें अनुशासन, नियमों व पुलिसिंग की मूलभूत अपेक्षाओं को लेकर विस्तृत ब्रीफिंग दी।

एसपी ने परेड के बाद आरटीसी की बैरकों एवं मैस परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी जायजा लिया तथा कर्मचारियों से उनकी दैनिक कार्यप्रणाली और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने अर्दली रूम भी किया और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए तथा लाइन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

Leave a Reply