प्रेस विज्ञप्ति (समाचार रूप में):
उरई, 15 नवंबर 2025 (सू०वि०)।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ.प्र., लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना (O-Level एवं CCC) के लिए द्वितीय चरण की समयसारिणी जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2025 से 01 दिसंबर 2025 तक इच्छुक अभ्यर्थी ओ-लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी अवधि में अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों को अपलोड करना होगा तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर सभी दस्तावेजों सहित हार्ड कॉपी निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा करनी होगी।
इसके बाद 02 दिसंबर से 06 दिसंबर 2025 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों एवं अभिलेखों का प्रिंट निकालकर आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र तथा शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन एवं जांच की जाएगी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा कि यह योजना शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सभी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर अपना आवेदन ऑनलाइन भरें तथा दो प्रतियों में वांछित दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।
