जालौन: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल की मृत्यु, परिजनों ने जताया हत्या का शक - Aaj Tak Media

जालौन: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल की मृत्यु, परिजनों ने जताया हत्या का शक

संवाददाता

जालौन। जौलपुर मेड हमीरपुर मार्ग में बेकाबू वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार के मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा कालपी कोतवाली में चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है।

उक्त दुर्घटना के मामले में वारदाती माया देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम मंगलपुर कुठरा जिला हमीरपुर ने अवगत कराया है कि दिनांक 26.10.2025 को मेरे पति अनिल कुमार अपने चचेरे भाई शैलेन्द्र पुत्र ब्रजे के साथ मोटरसाइकिल से कालपी से गांव वापस लौट रहे थे सुबह करीब 8:00 बजे ग्राम लामसर के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल के चालक द्वारा तेजी वाला प्रहार से चलते हुए हमारी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में मेरे पति अनिल कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए मेरे पति को एम्बुलेंस से कट्टौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वर्तमान समय में प्रार्थनी के पति का कानपुर में इलाज चल रहा है। इस प्रकरण का पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह को सौंप दी है।

Leave a Reply