जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, नया फॉर्म भरकर मतदाता बने - उप जिलाधिकारी - Aaj Tak Media

जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, नया फॉर्म भरकर मतदाता बने – उप जिलाधिकारी

 

कालपी /जालौन  प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्राचार्य तथा स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मतदाता पुनरीक्षण आयोजित कर लोगों को जागरूक किया।

बुधवार के दिन कालपी कॉलेज सभागार में आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मौजूद छात्र-छात्राओं से कहा कि जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है ऐसे छात्र जो फॉर्म वितरण किए गए हैं वह फॉर्म भरकर नए मतदाता बने उन्होंने एस आई आर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर मौजूद लोगों को जागरूक किया तहसीलदार अभिनव तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी लड़की शादीशुदा अपने ससुराल से मायके में आकर रह रही है वह लड़की नंबर 14 फॉर्म भरकर मतदाता बने उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो मतदाता नहीं है वह फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ के यहां जमा कर मतदाता बनने का पुरजोर आवाहन किया सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों ने शपथ दिलाते हुए कहा कि यातायात के नियमों पर सड़क पर चलकर स्वयं में सुरक्षित रहने के लिए आवाहन किया मौजूद छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का साक्षरता से पालन कर सड़क पर सफर करने के लिए शपथ ली महाविद्यालय की प्राचार्य ने आए हुए अधिकारियों का अभिवादन कर स्वागत किया मौजूद छात्र-छात्राओं को आशीष बचन देकर उत्साहवर्धन किया गोष्ठी का संचालन डॉक्टर डीपी सिंह ने चार चांद लगाकर रोमांचक होता हुआ सुशोभित नजर आया उपस्थित लोगों में नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला डॉक्टर सोमचंद कार्यालय अधीक्षक डॉ विवेक कुमार निगम डॉ राधा रानी डॉक्टर विनीत चतुर्वेदी आदि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply