दिल दहला देने वाली घटना: भैंस खोलने गए हाईस्कूल के छात्र की ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत - Aaj Tak Media

दिल दहला देने वाली घटना: भैंस खोलने गए हाईस्कूल के छात्र की ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत

संवाददाता, रसूलाबाद, कानपुर देहात

कानपुर देहात के अटिया रायपुर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर के रोटावेटर (Rotavator) पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक किशोर छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रसूलाबाद थाना क्षेत्र अटिया रायपुर निवासी और इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र वंश 14 वर्ष पुत्र करन सिंह के साथ हुई।

🚨 कैसे हुई घटना?

 

  • वंश अपने घर से करीब 500 मीटर दूर ट्रैक्टर से हो रही खेत की जुताई देखने गया था। वह जुताई वाली जगह के निकट ही अपनी भैंस खोलने भी गया था।

  • वंश को खेत में चल रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर पर चढ़ने का मन हुआ, लेकिन ट्रैक्टर चला रहे उसके रिश्ते के भाई ने उसे नहीं देखा।

  • इसी दौरान, रोटावेटर पर चढ़ते समय वंश का अचानक पैर फिसल गया और वह उसकी चपेट में आ गया।

  • रोटावेटर से बुरी तरह कटने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

😭 परिवार में कोहराम

बेटे की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग चौंकते हुए खेतों की ओर दौड़े, लेकिन तब तक वंश की मौत हो चुकी थी। बेटे के शरीर के टुकड़ों को देखकर परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे।

वंश हाईस्कूल का छात्र था और उसका सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना था।

स्थानीय चौकी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply