पुलिस को झटका: 18 महिला रंगरूटों ने एक साथ पुलिस की नौकरी छोड़ी, बेहतर करियर की तलाश - Aaj Tak Media

पुलिस को झटका: 18 महिला रंगरूटों ने एक साथ पुलिस की नौकरी छोड़ी, बेहतर करियर की तलाश

संवाददाता, गोरखपुर

गोरखपुर में पुलिस विभाग को उस समय बड़ा झटका लगा जब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स (पीटीएस) और पीएसी ट्रेनिंग सेंटर्स (पीएसीटीसी) में प्रशिक्षण ले रहीं 18 महिला रंगरूटों ने अपनी नौकरी से एक साथ इस्तीफा दे दिया है।

📉 पुलिस बल में इस्तीफे की लहर

इन महिला सिपाहियों ने मौजूदा पुलिस नौकरी की तुलना में बेहतर करियर विकल्पों को चुनने के बाद यह कदम उठाया है। इस ताजा इस्तीफे के बाद, पिछले कुछ समय में प्रशिक्षण ले रही कुल 37 महिला रंगरूट पुलिस सेवा से खुद को अलग कर चुकी हैं।

📄 इस्तीफे का कारण

 

  • बेहतर अवसर: हाल ही में महिला सिपाही के रूप में चयनित कई प्रशिक्षु युवतियों को अन्य विभागों में नौकरी के बेहतर अवसर मिल गए।

  • मोहभंग: इन प्रशिक्षु महिलाओं ने पुलिस की नौकरी को मौजूदा नौकरी से बेहतर विकल्प मानकर इस्तीफा देना उचित समझा।

  • चयन प्रक्रिया: पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह स्थिति नई नहीं है। कई बार प्रशिक्षु, ट्रेनिंग के दौरान या उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो जाते हैं और पुरानी नौकरी छोड़कर नई जगह जॉइन कर लेते हैं।

🔄 आधिकारिक प्रक्रिया

इस्तीफा देने वाली इन महिलाओं को 15 जून को नियुक्ति पत्र मिला था और उन्होंने तुरंत पुलिस लाइंस में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। इन रंगरूटों ने पुलिस में रहते हुए फिजिकल, ड्रिल, कानून व्यवस्था और व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा किया था।

सभी 18 महिला रंगरूटों के इस्तीफे के आवेदन प्रशिक्षण विभाग ने मुख्यालय भेज दिए हैं, जहां से औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

इन प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग और केंद्रीय सेवाओं जैसे अन्य विभागों में नौकरी के अवसर मिले हैं, जिसके चलते उन्होंने पुलिस की वर्दी का मोह छोड़ दिया और दूसरी नौकरी को अपना लिया है।

Leave a Reply