एजेंसी, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से श्री हनुमान कप 2025 स्टेट लेवल प्राइजमनी मेन्स हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है।
वीर शिवाजी हॉकी अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित यह नॉक-आउट टूर्नामेंट 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा।
🏟️ आयोजन स्थल और उद्घाटन
-
स्थल: पद्मश्री मोहम्मद शाहिद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विजयंत खंड, गोमतीनगर, लखनऊ।
-
उद्घाटन: टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर करेंगे।
-
अध्यक्षता: उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डॉ. वीर आरती सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
-
विशिष्ट अतिथि: उप्र राज्य सेवा अधिकरण के सदस्य अनिल कुमार पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे।
-
समय: उद्घाटन समारोह दोपहर दो बजे होगा।
🏆 टीमें और प्रतिभागी
अकादमी के अध्यक्ष गौरव अवस्थी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में शामिल हैं:
-
स्टेट हॉस्टल बनारस
-
स्टेट हॉस्टल झांसी
-
स्टेट हॉस्टल लखनऊ
-
स्टेट हॉस्टल रामपुर
-
स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई
-
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ
-
भारतीय खेल प्राधिकरण
-
उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम
