राजस्थान रॉयल्स में 'संघा' की वापसी: कुमार संगकारा फिर बने मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी बड़े बदलाव - Aaj Tak Media

राजस्थान रॉयल्स में ‘संघा’ की वापसी: कुमार संगकारा फिर बने मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी बड़े बदलाव

नई दिल्ली/एजेंसी, 18 नवंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आगामी 2026 सीज़न के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को एक बार फिर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

🔄 संगकारा की नई भूमिका

संगकारा की यह नियुक्ति खास है, क्योंकि वह इससे पहले 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच रह चुके थे।

  • पिछली भूमिका: पिछले सीज़न (आईपीएल 2025) में उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में पदोन्नत किया गया था।

  • नई भूमिका: अब 2026 सीज़न के लिए वह फिर से मुख्य कोच के रूप में टीम की बागडोर संभालेंगे।

🛠️ कोचिंग स्टाफ में फेरबदल

फ्रेंचाइजी ने संगकारा की वापसी के साथ ही कोचिंग स्टाफ में भी कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है:

  • विक्रम राठौर: उन्हें लीड असिस्टेंट कोच बनाया गया है।

  • ट्रेवर पेनी और सिड लाहिडी: ये दोनों क्रमशः असिस्टेंट कोच और परफॉर्मेंस कोच के रूप में टीम से जुड़े रहेंगे।

  • शेन बॉन्ड: शेन बॉन्ड फास्ट बॉलिंग कोच की भूमिका निभाते रहेंगे।

राजस्थान रॉयल्स का यह कदम दिखाता है कि वे आगामी सीज़न के लिए अपनी कोचिंग और रणनीति को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply