सर्राफा बाजार में बड़ा उलटफेर: सोना 1292 रुपये लुढ़का, चांदी भी 1000 रुपये सस्ती! - Aaj Tak Media

सर्राफा बाजार में बड़ा उलटफेर: सोना 1292 रुपये लुढ़का, चांदी भी 1000 रुपये सस्ती!

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली है। सोने-चांदी की कीमतों में एक ही दिन में भारी कटौती हुई है, जिससे खरीदारों के चेहरे खिल उठे हैं।

आज की ताज़ा कीमतें (दिल्ली सर्राफा बाजार)

  • 24 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,29,800 → अब ₹1,28,508 (↓ ₹1,292)
  • 22 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,18,990 → अब ₹1,17,790 (↓ ₹1,200 के करीब)
  • चांदी (1 किलोग्राम): ₹1,90,900 → अब ₹1,89,900 (↓ ₹1,000)

वैश्विक बाजार में भी सोने का भाव 24 कैरेट के लिए $2,650 से गिरकर $2,615 प्रति औंस पर आ गया। डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल इसके पीछे मुख्य कारण माने जा रहे हैं।

खरीदारों के लिए सुनहरा मौका? ज्वेलर्स का कहना है कि त्योहारी सीजन के ठीक पहले यह गिरावट आई है। शादी-ब्याह और धनतेरस-दिवाली की खरीदारी के लिए यह सबसे अच्छा समय हो सकता है। पिछले हफ्ते तक सोना 1.30 लाख के पार जाने की बात हो रही थी, लेकिन अब अचानक आई इस गिरावट ने सबको चौंकाया है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर वैश्विक स्तर पर स्थिरता बनी रही तो सोना जल्द ही ₹1,25,000 के नीचे भी जा सकता है।

तो देर किस बात की? जो सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे थे, उनके लिए बाजार ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है!

Leave a Reply