टूटे रिश्तों में सुलह की कोशिश: 13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु परिवार न्यायालय में समन्वय बैठक, अधिक से अधिक भरण-पोषण वादों के निस्तारण पर जोर - Aaj Tak Media

टूटे रिश्तों में सुलह की कोशिश: 13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु परिवार न्यायालय में समन्वय बैठक, अधिक से अधिक भरण-पोषण वादों के निस्तारण पर जोर

उरई (जालौन), 19 नवंबर 2025। आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज सायं 04:30 बजे परिवार न्यायालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुश्रवण राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की द्वितीय बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष/नोडल अधिकारी, परिवार न्यायालय श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय ने की।

🤝 पारिवारिक विवादों के निस्तारण का लक्ष्य

बैठक में लोक अदालत के महत्व पर चर्चा की गई और इसे प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

  • मुख्य फोकस: अध्यक्ष/नोडल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक पारिवारिक/वैवाहिक एवं भरण पोषण (Maintenance) वादों में पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता कराई जाए, ताकि लोक अदालत के माध्यम से इन मामलों का बड़ी संख्या में निस्तारण किया जा सके।

  • परामर्शदाता का कार्य: परामर्शदाता श्री के०के० प्रजापति ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त पत्रावलियों पर निरंतर मीडियेशन (मध्यस्थता) कराई जा रही है और पक्षकारों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।

⚖️ अधिवक्ताओं और सदस्यों ने दिया सहयोग का आश्वासन

बैठक में उपस्थित सदस्य/मध्यस्थ श्री विनोद प्रकाश ब्यास और श्रीमती सुलेखा सिंह ने आश्वासन दिया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कराने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

विद्वान अधिवक्तागण ने भी आश्वासन दिया कि वे आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों को समझाने का प्रयास करेंगे।

इस बैठक का आयोजन परिवार न्यायालय के नवनिर्मित भवन में वादकारियों के बैठने हेतु बनाए गए प्रतीक्षालय/परामर्शदाता केंद्र में किया गया।

Leave a Reply