रोमांचक मुक़ाबला: 'कश्मीर चैलेंज कप' में जयपुर पोलो टीम ने कनोता पोलो को 8-7 से हराया - Aaj Tak Media

रोमांचक मुक़ाबला: ‘कश्मीर चैलेंज कप’ में जयपुर पोलो टीम ने कनोता पोलो को 8-7 से हराया

जयपुर/एजेंसी, 21 नवंबर 2025। जयपुर पोलो टीम ने कश्मीर चैलेंज कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एक रोमांचक मुकाबले में कनोता पोलो टीम को 8-7 के करीबी अंतर से मात दे दी। मुकाबले की शुरुआत से अंत तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

🏇 जयपुर टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

जयपुर की ओर से लास वॉटसन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे, जबकि एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने भी चार गोल कर टीम को लगातार बढ़त दिलाई।

  • कनोता का प्रदर्शन: कनोता पोलो की ओर से अली ने चार गोल किए और कंवर प्रताप सिंह कनोता ने दो गोल दागे।

  • पहला चक्कर: पहला चक्कर गोल रहित रहा, लेकिन दूसरे चक्कर के बाद कनोता ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली थी।

  • अंतिम क्षण: अंतिम चक्कर में दोनों टीमों ने खेल को तेज कर दिया। स्कोर 6-5 होने के बाद भी कनोता पोलो ने मामूली बढ़त बनाए रखी, लेकिन जयपुर ने दबाव में संयम बनाए रखा।

जयपुर पोलो टीम ने यह रोमांचक जीत 8-7 के स्कोर से दर्ज की। इस जीत के साथ जयपुर पोलो टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दमदार दावेदारी पेश कर दी है।

Leave a Reply