हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी पुल का शुभारंभ, अमरौधा में कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - Aaj Tak Media

हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी पुल का शुभारंभ, अमरौधा में कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

🗓️ 11 मई 2025, कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश)
📰 संवाददाता रिपोर्ट

कानपुर देहात के हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से प्रतीक्षित उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को अमरौधा में किया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। पुल बन जाने से यहां के निवासियों को जाम और दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी तथा यातायात सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यहां पर ट्रैफिक जाम और रेल फाटक बंद रहने की समस्या बनी हुई थी, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

मंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है। पुल निर्माण पूरा होने के बाद यहां आवागमन निर्बाध रूप से चल सकेगा। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया।

उपरिगामी पुल के निर्माण से हलधरपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग्स पर चरणबद्ध तरीके से उपरिगामी पुल तैयार किए जाएं, जिससे जनता को सुविधा हो और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीण प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने पुल निर्माण को लेकर मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र के विकास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply