नई दिल्ली/एजेंसी, 22 नवंबर 2025। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के कारण गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है।
🤕 गर्दन की समस्या के कारण बाहर
शुभमन गिल को कोलकाता में हुए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और निगरानी में रखा गया था।
-
टीम से अलग: गिल बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी तो पहुंचे, लेकिन गुरुवार को बरसापारा स्टेडियम में हुए आउटडोर नेट सेशन में हिस्सा नहीं नहीं ले सके।
-
आगे की जांच: अब वह आगे की जांच के लिए मुंबई रवाना होंगे।
ऋषभ पंत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिल की जगह कौन खेलेगा, इसका निर्णय लगभग हो चुका है और इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को की जाएगी। पंत ने कहा कि गिल ठीक हो रहे हैं।
