सड़क दुर्घटना में जीवन रक्षा का पाठ: पुलिस लाइन उरई में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, जवानों को सीपीआर और प्राथमिक उपचार की तकनीक सिखाई गई - Aaj Tak Media

सड़क दुर्घटना में जीवन रक्षा का पाठ: पुलिस लाइन उरई में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, जवानों को सीपीआर और प्राथमिक उपचार की तकनीक सिखाई गई

उरई, 22 नवंबर 2025। यातायात माह नवंबर 2025 के अंतर्गत, आज पुलिस लाइन उरई के सभागार में एक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस जवानों को सड़क दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार और जीवन बचाने की तकनीकें सिखाने पर विशेष जोर दिया गया।

🚑 स्वास्थ्य विभाग ने दिए जीवन रक्षक टिप्स

कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा और यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी प्रतिभाग किया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से:

  • डॉ० गोपाल कृष्ण सोनी ने जवानों को निम्नलिखित आपात स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके विस्तार से बताए:

    • सड़क दुर्घटना में प्राथमिक उपचार

    • सीपीआर देने की विधि

    • दौरा (फिट्स) आने पर बचाव

    • हार्ट अटैक की स्थिति में त्वरित उपाय

    • सर्पदंश (साँप काटने)

    • पानी में डूबने और आग लगने की घटनाएँ।

🚦 गोल्डन हॉवर और राहवीर योजना

  • एआरटीओ का संदेश: राजेश कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, हेलमेट और सीटबेल्ट के प्रयोग, तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग से बचने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने जवानों को मौके पर प्राथमिक उपचार करने की उपयोगी तकनीकें भी सिखाईं।

  • यातायात प्रभारी: यातायात प्रभारी ने गोल्डन हॉवर की उपयोगिता बताते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही राहवीर योजना (सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने वालों को पुरस्कृत करना) के लाभ के बारे में सभी को अवगत कराया।

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के कई कर्मी और स्वास्थ्य विभाग से रोहित सोनी, हरिश्चंद्र और श्रीमती रीना देवी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply