चुनाव की तैयारियों का जायजा: DM ने EVM वेयरहाउस, CCTV सिस्टम और SIR हेल्पडेस्क का स्थलीय निरीक्षण किया - Aaj Tak Media

चुनाव की तैयारियों का जायजा: DM ने EVM वेयरहाउस, CCTV सिस्टम और SIR हेल्पडेस्क का स्थलीय निरीक्षण किया

जालौन, 22 नवंबर 2025। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज अपराह्न जनपद मुख्यालय स्थित ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) वेयरहाउस का प्रस्तावित मासिक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में यह समीक्षा की।

🚨 सुरक्षा और निगरानी का मूल्यांकन

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था और प्रणालीगत अनुपालन को संतोषजनक बनाए रखने के निर्देश दिए।

  • निरीक्षण बिंदु: डीएम ने ईवीएम लॉग-बुक का अवलोकन कर टिप्पणी अंकित की और ड्यूटी रोस्टर की बारीकी से जांच की।

  • CCTV निगरानी: इसके उपरांत, उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित CCTV मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया, जिसके माध्यम से वेयरहाउस की 24×7 निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया।

🗳️ SIR कार्य की प्रगति समीक्षा

जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित District Contact Centre और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

  • समीक्षा का विषय: उन्होंने इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के साथ-साथ SIR के अंतर्गत चल रहे पंजीकरण, सत्यापन एवं फॉर्मों के डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की।

  • निर्देश: डीएम ने निर्देश दिया कि एसआईआर कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो

निरीक्षण के दौरान ईवीएम सहायक तलहा मज़हर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply