उरई जालौन थाना एट क्षेत्र मे मु0अ0सं0 -188/2025( धारा-103(1)238बी, एन, एस) के अभियोग में एक महिला ने अपने पति बसंत कुमार पाल की हत्या का मामला दर्ज कराया है पीड़िता ने एसपी जालौन को प्रार्थना पत्र सौंप कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न होने और पुलिस की उदासीनता पर गंभीर आरोप लगाए हैं घटना के 20 दिन हो चुके हैं लेकिन एट थाने की पुलिस ने ना तो आरोपी को गिरफ्तार किया और ना ही कोई ठोस कार्रवाई की पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म का अपराधी है उसके पास 2,3, पेट्रोल पंप है जबकि उनका परिवार साधारण है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति के सिर व शरीर पर गंभीर चोटे पाई गई हैं जिनसे सिर की चोट के कारण मौत हुई महिला ने बताया कि थाने पर कई बार शिकायत करने गई तो पुलिस ने केवल आश्वासन दिया लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया उन्होंने एसपी से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कुर्की व अन्य जरूरी कार्रवाई की मांग की है ताकि न्याय मिल सके जालौन एट पति की निर्मम हत्या के 20 दिन बाद भी आरोपी खुला सशस्त्र घूम रहा एसपी को शिकायत पुलिस पर दबंगो के आगे घुटने टेकने का आरोप, उरई थाना एट के भूमरिया फलनीका गांव मैं बसंत कुमार पाल की हत्या के मामले में पीड़िता पत्नी ने जालौन एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नामजद आरोपी फरार है पोस्टमार्टम से सिर पर गंभीर चोटों का खुलासा पीडिता बोली दबंग आरोपी के पेट्रोल पंप के आगे पुलिस चुप,शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
रिपोर्टर महेंद्र सिंह आज तक मीडिया
मोबाइल नंबर9005308263
