आवारा कुत्तों के आतंक से अछूता नहीं ग्रामीण क्षेत्र - Aaj Tak Media

आवारा कुत्तों के आतंक से अछूता नहीं ग्रामीण क्षेत्र

जालौन के ग्रामीण क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को काटा, ग्रामीण दहशत में

संवाददाता (कोंच/जालौन)

जालौन जिले के नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक थमने के बाद अब यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गई है। हाल ही में हुई एक घटना में आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।

घटना का विवरण

  • स्थान: कोंच तहसील क्षेत्र का ग्राम अटा

  • समय: सोमवार को सुबह-सुबह।

  • पीड़ित: एक ही कुत्ते के आतंक को देखने को मिला।

    • ग्राम अटा के निवासी राम पुत्र छोटेलाल (43 वर्ष)।

    • कमलेश पाल पुत्र हल्के (करीब 45 वर्ष)।

    • अजय पुत्र चंद्रपाल

  • दुर्घटना: ये तीनों ग्रामीण जब गांव में पैदल जा रहे थे, तभी अचानक से आवारा कुत्ते ने उन पर हमला करते हुए उन्हें काट लिया।

उपचार और स्थिति

  • उपचार: कुत्ते के काटने से घायल हुए तीनों ग्रामीणों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

  • प्राथमिक उपचार: डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करते हुए कुत्ता काटने का इंजेक्शन ग्रामीणों को लगाया।

  • माहौल: इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्तों के कारण दहशत का माहौल है।

Leave a Reply