कोंच (जालौन) नगर में हाल ही में हुई गोकशी की घटना के बाद क्षेत्र में उत्पन्न तनाव और आम जनमानस में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया दिन बुधवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया
फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने किया इस दौरान उनके साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी के जवान मौजूद रहेपुलिसकर्मी डंडा बॉडी प्रोटेक्टर एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों बाजार क्षेत्रों भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरे फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
फुट मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाना अफवाहों पर रोक लगाना तथा किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोकना रहा इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की साथ ही असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने या कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि गोकशी की घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है। फ्लैग मार्च के बाद नगर में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से लोगों ने राहत महसूस की और शांति व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग का आश्वासन दिया।
