एसआईआर फीडिंग कार्य में आईटीआई छात्रों ने दिखायी भागीदारी - Aaj Tak Media

एसआईआर फीडिंग कार्य में आईटीआई छात्रों ने दिखायी भागीदारी

तहसील परिसर में विशेष अभियान, तकनीकी मदद से पुनरीक्षण कार्य में गति

संवाददाता (कोंच/जालौन)

कोंच तहसील परिसर स्थित लेखपाल संघ भवन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) फीडिंग कार्य को गति देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्य में आईटीआई (ITI) के छात्रों का विशेष सहयोग लिया गया, जिससे फीडिंग प्रक्रिया का लक्ष्य निर्धारित सीमा के भीतर पूरा हो सके।

अभियान का विवरण

  • नेतृत्व: इस अभियान का नेतृत्व सोमवार को प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने किया।

  • उद्देश्य: एसआईआर प्रक्रिया में आईटीआई के छात्र और छात्राओं को जोड़कर फीडिंग प्रक्रिया को गति प्रदान करना, ताकि निश्चित समय सीमा के अंदर एसआईआर प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

  • तकनीकी योगदान: प्रभारी तहसीलदार ने आईटीआई छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तकनीकी मदद से युवाओं के आने से कार्य की गुणवत्ता और गति में सुधार हुआ है।

  • लक्ष्य: उन्होंने विश्वास जताया कि अगर छात्र-छात्राओं का ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो समय सीमा से पहले ही एसआईआर फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

उपस्थिति

इस दौरान छात्र अनिकेत रचिकृत, सौरभ शिवाश, शिवाश चंचल, प्रियंका कल्पना, दीपा नंदिनी, श्रेहा शिन्त्या काजल आदि छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।

Leave a Reply