खेल स्पर्धा 2025 का दूसरा दिन संपन्न: एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन - Aaj Tak Media

खेल स्पर्धा 2025 का दूसरा दिन संपन्न: एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

नुमाइश मैदान सिकंदरा में हुई प्रतियोगिताएं, विजयी प्रतिभागियों को जल्द मिलेगा पुरस्कार

कानपुर देहात 27 नवम्बर 2025

युवा कल्याण विभाग कानपुर देहात के तत्वावधान में आयोजित विधानसभा सिकंदरा के माननीय विधायक खेल स्पर्धा 2025 के दूसरे दिन, आज दिनांक 27.11.2025 को विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन नुमाइश मैदान सिकंदरा में हुआ।

आयोजित खेल विधाएं

  • एथलेटिक्स

  • कबड्डी

  • भारोत्तोलन

  • बैडमिंटन

  • वॉलीबॉल

  • अन्य प्रतियोगिताएं

विभिन्न स्पर्धाओं के प्रथम स्थान विजेता

स्पर्धा वर्ग विजेता (प्रथम स्थान)
100 मीटर बालक सबजूनियर वैभव बाजपाई
100 मीटर बालिका सोनम देवी
800 मीटर बालक अनुपम पाल
800 मीटर बालिका अंजली
200 मीटर बालक जूनियर पंकज
200 मीटर बालिका जूनियर शिवानी
400 मीटर बालक अतुल
400 मीटर बालिका सोनिका
ऊँची कूद रिहान
बैडमिंटन (डबल्स) रचित कटियार एवं गौरव

समापन और पुरस्कार वितरण

  • प्रेरणा और निर्देश: माननीय राज्यमंत्री अजीत पाल जी के निर्देशानुसार व प्रोत्साहन के क्रम में समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

  • उपस्थित अधिकारी: उपजिलाधिकारी सिकंदरा प्रद्युम्न कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अस्मिता सिंह, राहुल वर्मा और अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • संचालन: ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य कुमार त्रिपाठी, आशीष शुक्लाउपेंद्र कटियार ने अपने साथी व्यायाम शिक्षकों व अनुदेशकों के सहयोग से समस्त प्रतियोगिताओं का संचालन व निर्णायक का कार्य किया। शिक्षकों में प्रमुख रूप से अवधेश मौर्यसुरेंद्र कटियार आदि भी उपस्थित रहे।


यह आयोजन स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सफल रहा।

Leave a Reply