SP के निर्देशन में कानपुर देहात में 'गश्त मिलान' से सुरक्षा का अहसास - Aaj Tak Media

SP के निर्देशन में कानपुर देहात में ‘गश्त मिलान’ से सुरक्षा का अहसास

रात में क्षेत्राधिकारियों और पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में की पैट्रोलिंग और नाकाबंदी

जनपद कानपुर देहात, दिनांक: 27.11.2025

दिनांक 26/27.11.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में, जनपद की सुरक्षा एवं व्यवस्था को और अधिक दृढ़ एवं अभेद्य बनाने के उद्देश्य से एक विशेष गश्त मिलान अभियान चलाया गया।

अभियान के उद्देश्य और गतिविधियाँ

इस अभियान का प्राथमिक लक्ष्य पुलिस की उपस्थिति को चाक-चौबंद करना, आपराधिक तत्वों पर निरंतर नजर बनाए रखना तथा आम नागरिकों के मन में सुरक्षा का अहसास पैदा करना था।

  1. गश्त एवं पैट्रोलिंग: क्षेत्राधिकारीगण व जनपदीय पुलिस बल द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में यह विशेष गश्त मिलान किया गया।

  2. संवेदनशील स्थानों पर तैनाती: जनपद के संवेदनशील एवं संदिग्ध इलाकों, मुख्य मार्गों और चौराहों पर गश्त मिलान व पैट्रोलिंग की गई। क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में भी गश्त मिलान किया।

  3. नाकाबंदी एवं चेकिंग: संदेह के आधार पर विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी (नाका) लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की गई, जिसका उद्देश्य अपराधिक तत्वों की आवाजाही पर अंकुश लगाना था।

  4. जनता से संवाद: पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान आम नागरिकों से संपर्क कर उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सुना और तत्काल सहायता प्रदान की।

पुलिस अधीक्षक महोदया का संदेश

पुलिस अधीक्षक महोदया ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा:

“जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति पूर्णतः संकल्पित है। ऐसे सघन अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक बिना किसी भय के अपने दैनिक कार्यों का संपादन कर सके। कोई भी आपात स्थिति होने पर निःसंकोच पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर तत्काल सूचना दें। आपके सहयोग से हम इस जनपद को और सुरक्षित बना सकते हैं।”

Leave a Reply