भारत में होंगे 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स
एजेंसी (नई दिल्ली)
भारत 20 सालों बाद एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। बुधवार को अल्मायमा में कॉमनवेल्थ गेम्स की आमसभा की बैठक में भारत को मेजबान के तौर पर औपचारिक मंजूरी मिल गई।
मेजबानी और अहमदाबाद
-
प्रतिनिधिमंडल: बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य लोगों ने किया।
-
अहमदाबाद केंद्र: 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भी साफ किया गया कि अहमदाबाद में 15 से 17 स्पोर्ट्स शामिल होंगे।
-
महत्व: कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने कहा, “यह कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले शतक की शुरुआत मजबूत स्थिति में कर रहे हैं।” उन्होंने भारत को युवा शक्ति, महत्वाकांक्षा, समृद्ध संस्कृति और अपील वाला देश बताया।
खेलों का समावेश
कॉमनवेल्थ गेम्स की पुष्टि के अलावा यह साफ किया गया कि गेम्स में कई नए और पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा:
-
शामिल हो चुके खेल: एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स, स्विमिंग और पैरा स्विमिंग, टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और पैरा बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स, नेटबॉल और बॉक्सिंग।
-
प्रस्तावित खेल: आर्चरी, बैडमिंटन, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, क्रिकेट T20, साइकिलिंग, डाइविंग, हॉकी, जूडो, रिदमिक जिम्नास्टिक, रग्बी सेवन्स, शूटिंग, स्क्वैश, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन और रेसलिंग।
-
स्थानीय खेल: होस्ट देश दो या दो से अधिक पारंपरिक खेलों का भी प्रस्ताव दे सकता है।
भारत का लक्ष्य
-
भारत ने इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया था।
-
भविष्य की तैयारी: इस मेजबानी का महत्व इसलिए भी है क्योंकि देश 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की दौड़ में है और अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में पेश किया गया है।
