एजेंसी
नई दिल्ली। प्रो पंजा लीग ने एशियन कप आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया को धमाकेदार कप्तान दे दिया है। श्रीमंत झा, जो पिछले साल प्रो पंजा लीग में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली सुपरस्टार हैं, अब पूरे देश का नेतृत्व करेंगी। उनका नाम आधिकारिक तौर पर कप्तान घोषित कर दिया गया है।
मुंबई में हुए प्रो पंजा लीग के 5वें सीजन के ग्रैंड फिनाले में यह ऐलान हुआ। 2025 की नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में झा ने गोल्ड मेडल जीता था और 2023 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी टॉप पर रह चुकी हैं।
कप्तान ओनम गाम्ने ने कहा “मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा है। पूरा देश मेरे कंधों पर है। मैं हर कदम देकर गोल्ड लाऊंगी। प्रो पंजा लीग ने मुझे जो मौका दिया, उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। एशियन लेवल पर भारत का झंडा ऊंचा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।”
प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति जिंटा और परवेज दमणिया ने मंच पर ओनम को कप्तानी का आर्मबैंड पहनाया। उनके साथ कोच अदिति सिंघल और मेंटर अमित श्रीमंत झा भी मौजूद रहे।
एशियन कप में क्या है दांव?
- टूर्नामेंट अगस्त 2026 में दुबई में होगा
- भारत पहली बार फुल सीनियर + जूनियर दोनों टीम भेज रहा है
- प्रो पंजा लीग से चुनी गई पूरी 27 सदस्यीय टीम जाएगी
- ओनम गाम्ने लेफ्ट + राइट दोनों हैंड में गोल्ड की प्रबल दावेदार हैं
प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक आदित्य कपूर ने कहा, “ओनम सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, पूरे आर्म रेसलिंग की नई पहचान हैं। इनकी कप्तानी में भारत एशिया का नंबर-1 बनेगा, ये हमारा वादा है।”
टीम इंडिया अब पूरी तरह तैयार है – बस गोल्ड का इंतजार है!
