राजस्थान में पहली अंतरराज्यीय टाइगर ट्रांसलोकेशन को मंजूरी - Aaj Tak Media

राजस्थान में पहली अंतरराज्यीय टाइगर ट्रांसलोकेशन को मंजूरी

IAF हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के पेंच से लाई जाएगी बाघिन, वन्यजीव संरक्षण को मिलेगी मजबूती

एजेंसी (जयपुर)

वन्यजीव संरक्षण को बड़ी मजबूती देते हुए भारत सरकार ने राजस्थान में पहली अंतरराज्यीय टाइगर ट्रांसलोकेशन को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत, केंद्र ने भारतीय वायुसेना (IAF) के हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश की एक बाघिन को राजस्थान लाने की अनुमति प्रदान की है। यह अनुमति रक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर शाम जारी की।

ट्रांसलोकेशन का विवरण

  • बाघिन का स्रोत: मध्य प्रदेश का पेंच टाइगर रिजर्व

  • बाघिन का गंतव्य: राजस्थान के बूंदी जिले में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (RVTTR)

  • परिवहन माध्यम: सड़क मार्ग से 14 घंटे की यात्रा के बजाय, हवाई मार्ग (IAF हेलीकॉप्टर) से यह सफर किया जाएगा, जिससे यह सफर करीब ढाई घंटे में पूरा होगा।

  • लाभ: हवाई मार्ग से सफर पूरा होने से बाघिन के लिए तनाव कम होगा और चोट का जोखिम काफी कम हो जाएगा।

तैयारी और समन्वय

  • वन विभाग के निर्देश: राज्य वन विभाग को हवाई ट्रांसफर के सभी इंतजाम पूरे करने, वन और एविएशन टीमों के साथ समन्वय बनाने तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • महत्व: अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार होगा जब राजस्थान किसी अन्य राज्य से बाघ लाएगा। इससे टाइगर संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और वन्यजीव विविधता में सुधार होगा।

Leave a Reply