पूर्ति निरीक्षक ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर कोटेदारों को दी चेतावनी - Aaj Tak Media

पूर्ति निरीक्षक ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर कोटेदारों को दी चेतावनी

कालपी पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों से संवाद कर सरकारी राशन वितरण की हकीकत जांची

संवाददाता (कालपी/जालौन)

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय उचित दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्ड धारकों से संवाद कर कोटेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण का विवरण

  • स्थान: कालपी तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुमेन्द्र कुमार तिवारी के साथ पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने कालपी विकासखंड के ग्राम उसरगाँव में सरकारी उचित दर की दुकान पर निरीक्षण किया।

  • जांच का उद्देश्य: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना के पात्र व्यक्तियों को सरकारी गेहूं एवं चावल के वितरण व्यवस्था की हकीकत को रखना।

  • कार्यवाही: उन्होंने सरकारी उचित दर की दुकान में पहुँचकर डीलर सर्वेश कुमार को दैनिक स्टॉक की गणना, अभिलेखों से मिलान और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

कोटेदारों को चेतावनी

पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने कार्ड धारकों से भेंट करके सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा:

“सरकारी खाद्यान्न वितरण में कमियाँ पाए जाने पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

इस औचक चेकिंग की खबर सुनकर कोटेदारों में खलबली मच गई।

Leave a Reply