सपा नेता ने होर्डिग फाड़ने का आरोप लगा कर दिया शिकायती पत्र - Aaj Tak Media

सपा नेता ने होर्डिग फाड़ने का आरोप लगा कर दिया शिकायती पत्र

 

कालपी (जालौन ) नव वर्ष के अवसर पर स्थानीय नगर के चौराहे पर लगाई गई होर्डिग को अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा फाड़ने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी के नेता शिवम यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता सपा नेता शिवम यादव दाऊ पुत्र बलवान सिंह यादव निवासी किलाघाट मोहल्ला हरीगंज कस्बा थाना कालपी जिला जालौन ने प्रार्थना पत्र कोतवाली कालपी में सौंप कर अवगत कराया है कि प्रार्थी ने दिनांक 31.12.2025 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नववर्ष की शुभकामनाओं की एक होर्डिंग अमल्तमश चौराहे पर लगवाई थी। अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा उक्त होर्डिंग को फाड़ दिया गया। वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जो उपरोक्त घटना में शामिल तत्वों का खुलासा करने में सहायक हो सकते हैं। सपा नेता विधिके कार्यवाही करने कि मांग की है।

Leave a Reply