बबीता सिंह चौहान ने अधिकारियों को ‘शत-प्रतिशत निस्तारण’ के दिए निर्देश, जनसुनवाई में सुनी 30 शिकायतें
उरई/जालौन (रिपोर्ट)
मा० अध्यक्ष उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती डॉ० बबिता सिंह चौहान ने आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की।
योजनाओं की समीक्षा और कड़े निर्देश
आयोग अध्यक्ष ने पुलिस, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, बेसिक शिक्षा, दिव्यांग विभाग और कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
-
शिकायत निस्तारण: उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से जुड़ी शिकायत को लंबित न रखा जाए और उनका शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए।
-
योजनाओं का लाभ: उन्होंने जोर देकर कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी महिला-संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं को दिया जाए।
-
पुनरावृत्ति पर रोक: उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “एक भी शिकायत की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।”
जनसुनवाई का विवरण
समीक्षा बैठक के उपरांत मा० अध्यक्ष उ०प्र० राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई भी की।
-
शिकायतों की संख्या: जनसुनवाई के दौरान कुल 30 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या सुनाई।
-
शिकायतों का प्रकार: इनमें मुख्य रूप से घरेलू कलह, दहेज प्रथा, भरण पोषण, पति द्वारा प्रताड़ित किया जाना आदि शिकायतें रहीं।
-
त्वरित कार्रवाई: मा० महिला आयोग अध्यक्ष ने शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का संदेश
उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों की याद दिलाई कि महिलाओं से जुड़ी कोई भी शिकायत हो, उसे गंभीरता से लिया जाए और किसी भी महिला फरियादी को परेशान न होना पड़े।
उपस्थिति
इस अवसर पर मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डी०के० भिटौरिया, क्षेत्राधिकारी उरई अर्चना सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
