लंबित विवेचनाओं, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण पर चर्चा
संवाददाता — उरई/जालौन
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार, उरई में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, अभियोजन अधिकारीगण, थाना एवं शाखा प्रभारीगण की उपस्थिति में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्यवाही, बीट प्रणाली और प्रचलित अभियान आदि की व्यापक समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक जालौन ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्वसम्बंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए और अपराध नियंत्रण तथा जनसुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सतत सक्रिय रहने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर संबंधित थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
