जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी ने न्यायिक एवं प्रशासनिक विभागों के साथ की समीक्षा बैठक
उरई, दिनांक 04 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकें सम्पन्न हुईं। बैठकों की अध्यक्षता नोडल अधिकारी/अपर जिला न्यायाधीश श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने की।
1. जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ समन्वय
नोडल अधिकारी श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:
-
न्यायिक मामलों का चिह्नांकन (जिला प्रशासन): अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) श्री योगेन्द्र सिंह से कहा गया कि वे विभिन्न उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लंबित दांडिक प्रकीर्ण (Dandik Prakirn) वादों को चिह्नित कराकर अतिशीघ्र सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएँ।
-
पुलिस की जिम्मेदारी (सम्मन तामीला): अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार वर्मा से कहा गया कि वे सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को यह निर्देश दें कि वे विभिन्न न्यायालयों से निर्गत सम्मन/नोटिसों का तामीला शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, क्योंकि यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुछ थानों से तामीला सही ढंग से नहीं कराई जाती है।
2. न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा
नोडल अधिकारी ने जिला दीवानी न्यायालय सभागार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:
-
शीघ्र चिह्नांकन: न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में से लोक अदालत योग्य मामलों को तत्काल चिन्हित करके संबंधित पक्षकारों को अविलम्ब सूचित करें।
-
समय पर तामीला: इस तथ्य का संज्ञान लिया जाए कि न्यायालय से सम्मन/नोटिस विलम्ब से प्रेषित होने अथवा तामीला समय से न होने के कारण वादकारियों की उपस्थिति कम होती है। सभी न्यायिक अधिकारी इसे अपने स्तर पर मॉनिटर करें।
-
निस्तारण पर जोर: सभी न्यायिक अधिकारी अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण पर ध्यान केंद्रित करें ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता बढ़ सके।
3. अन्य विभागों के साथ बैठक
एक अन्य बैठक में अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पंवार द्वारा पशु उद्यान, आबकारी, उद्योग एवं स्टाम्प विभाग आदि विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपस्थिति: बैठक में अपर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सी०डि०, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय माधौगढ़ सहित कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
