संवाददाता, कानपुर देहात।
कानपुर देहात जिले में एनआईए (NIA) और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। गुरुवार को दोपहर के समय माखर स्थित एक पेट्रोल पंप पर और औरैया पुलिस के साथ टीमों ने छापेमारी की। एनआईए और बम निरोधक दस्ते की टीम ने पेट्रोल पंप के मैनेजर और अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर टीम द्वारा छापे-छापे पर गहन छानबीन की है।
जांच के मुख्य बिंदु:
-
गुरुवार को दोपहर माखर स्थित पेट्रोल पंप पर और औरैया पुलिस के साथ पीएसी की टीम ने प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी निगाह रखते हुए छापेमारी की।
-
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हथियारों की तस्करी से जुड़ी मानी जा रही है।
-
टीम मैनेजर को अपने साथ लेकर टीम ने पम्प के प्रत्येक हिस्से को बेहद ही गंभीरतापूर्वक चेक किया।
-
एनआईए को कई अहम दस्तावेज़ मिलने की भी चर्चा है।
-
अकेले कानपुर देहात के अलग-अलग स्थानों पर 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है और सभी ठिकाने कत्लबाज़ों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
