हाईकोर्ट की सख्ती: कानपुर में पार्क पर अवैध कब्जों का खुलासा - Aaj Tak Media

हाईकोर्ट की सख्ती: कानपुर में पार्क पर अवैध कब्जों का खुलासा

संवाददाता, कानपुर।

हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी ने साकेत नगर के भूखंड संख्या 559 स्थित पार्क में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जों का खुलासा किया है। जांच के दौरान अधिकारियों पर आरोप लगे हैं।

अवैध कब्जों का विवरण:

  • स्कूल, बास्केटबॉल कोर्ट और प्लॉटिंग पार्क की ज़मीन पर बनाए गए हैं।

  • स्कूल भवन, बास्केटबॉल कोर्ट, प्लॉटिंग तथा ‘सांबा अखिलेश आशुतोष धाम’ और एक होम्योपथी क्लीनिक अवैध रूप से बनाए गए हैं।

कमेटी और जांच:

  • जांच टीम में आवास विभाग के विशेष सचिव, केडीए वीसी और अन्य अधिकारी शामिल थे।

  • उन्होंने लेआउट प्लान की जांच में कब्जे की पुष्टि की।

  • नगर निगम ने नहीं बताया कि पार्क वर्ष 1978 में उसके रखरखाव में आया था।

  • बाद में 1998 तथा 2016 में कुछ समय के लिए स्कूल प्रबंधन को आवंटित किया गया था, जिसे अब रद्द कर पार्क को कब्ज़ा वापस ले लिया गया है।

  • कमेटी 5 दिसंबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी।

  • ब्रह्म नगर निवासी अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने पार्क पर कब्जे का आरोप लगाते हुए पीआईएल दाखिल की थी।

Leave a Reply