रूस का यूक्रेन पर सबसे भयावह हमला: 600 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइलों की बौछार, 15 लाख लोग अंधेरे में डूबे - Aaj Tak Media

रूस का यूक्रेन पर सबसे भयावह हमला: 600 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइलों की बौछार, 15 लाख लोग अंधेरे में डूबे

एजेंसी

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा और विनाशकारी हवाई हमला किया है। एक ही रात में 600 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और आत्मघाती ड्रोन दागे गए। इनमें से 48 घंटे में कुल 36 बैलिस्टिक मिसाइलें और करीब 600 ड्रोन शामिल थे।

इस भयंकर हमले से यूक्रेन के बिजली ग्रिड को भारी नुकसान पहुँचा है। करीब 15 लाख लोग पूरी तरह बिजली विहीन हो गए हैं। कीव, खार्कीव, ओडेसा, ल्विव और कई अन्य शहरों में बिजली, पानी और हीटिंग सिस्टम ठप हो चुके हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसे “रूस की ऊर्जा आतंकवाद की सबसे बड़ी लहर” बताया है। उन्होंने कहा कि रूस जानबूझकर सर्दियों में आम नागरिकों को ठंड और अंधेरे में मरने के लिए छोड़ रहा है।

रूसी हमले की रणनीति साफ है

  • बिजली स्टेशन, ट्रांसफॉर्मर और सब-स्टेशन को निशाना बनाकर पूरे देश को ठंड में लकवा मारने की कोशिश
  • अस्पताल, स्कूल और आवासीय इलाकों में भी ड्रोन-मिसाइल हमले
  • सर्दियों के चरम पर नागरिकों को बिना बिजली, पानी और गर्मी के छोड़ना

यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि उसने 48 घंटे में आए 600 से अधिक ड्रोन-मिसाइलों में से करीब आधे को मार गिराया, लेकिन बाकी ने भारी तबाही मचाई।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि “नागरिकों को तोड़ने की रणनीति” है। रूस जानबूझकर यूक्रेन की जनता को सर्दी में मौत के मुंह में धकेल रहा है।

Leave a Reply