प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि आगामी महाकुंभ-2025 में कोई भी विदेशी सैलानी धर्मांतरण या नशे की तस्करी का माध्यम नहीं बनेगा। इसके लिए खुफिया तंत्र, पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
योगी ने क्या कहा?
- “कोई भी विदेशी अगर धर्म परिवर्तन या नशे की सामग्री लेकर आएगा तो उसे तुरंत देश से बाहर किया जाएगा।”
- “महाकुंभ सनातन संस्कृति का महापर्व है, इसे किसी भी हाल में दागदार नहीं होने दिया जाएगा।”
- “हर विदेशी सैलानी की पूरी बैकग्राउंड चेकिंग होगी। संदिग्ध पाए गए तो वीजा रद्द और तुरंत डिपोर्ट।”
किन बातों पर होगी सख्ती?
- धर्मांतरण करने वाले मिशनरी ग्रुप
- ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह
- सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ अभियान चलाने वाले
- कुंभ में अश्लीलता या अनैतिक गतिविधियाँ फैलाने वाले
पहले से चल रहा अभियान
- पिछले 6 महीनों में 300 से ज्यादा विदेशी मिशनरियों की लिस्ट तैयार
- 50 से अधिक संदिग्धों को पहले ही नोटिस जारी
- कुंभ क्षेत्र में ड्रोन, सीसीटीवी और अंडरकवर पुलिस तैनात
योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, “महाकुंभ में कोई भी विदेशी अगर गलत मंशा लेकर आएगा तो उसे लौटने का टिकट हम देंगे – सीधे एयरपोर्ट से!”
प्रशासन का कहना है कि सनातन धर्म की रक्षा और कुंभ की पवित्रता से कोई समझौता नहीं होगा। महाकुंभ 2025 – पूरी दुनिया देखेगी भारत की आस्था, लेकिन कोई दाग नहीं लगा पाएगा! जय श्री राम! 🚩
