उरई (जालौन)। संविधान दिवस के अवसर पर बहुउद्देश्यीय जनकल्याण आयोजन समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में भव्य कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम रवि गौतम और विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को संविधान की आत्मा समझाई और जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया।
एडीएम रवि गौतम ने क्या कहा? “संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, यह जीवन जीने का तरीका है। बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उन्हें समझो और अपने कर्तव्यों का भी पालन करो। मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन से ही आप देश का भविष्य बन सकते हो।”
बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र कुमार ने कहा “आज का विद्यार्थी कल का भारत है। संविधान हमें बराबरी, स्वतंत्रता और भाईचारा सिखाता है। इसे दिल से अपनाओ और अपने परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाओ।”
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
- 50 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
- प्रियंशी, गौतम, पूजा, मनोज, यादव, राशिद, सुशील कुमार, रविन्द्र नाथ भारती, अतीकुर रहमान, बबलू, नंदिनी, राघवेंद्र, रामशरण, रमाकांत, रामकेश, अजय, राजेश कुमार, संतोष कुमार, राजू, बबलू, शकील, शफीक, शमीम, नन्हें, रामकृपाल, रामनरेश, राकेश, रवि, राजकुमार आदि विद्यार्थियों ने मंच पर सम्मान ग्रहण किया
- आयोजक बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और बाबा साहब को नमन किया।
संविधान दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का पवित्र पर्व है। जय भीम! जय संविधान!
