कानपुर देहात। मिशन शक्ति 5.0 के तहत कानपुर देहात पुलिस ने महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कानूनी अधिकारों को लेकर जबरदस्त मुहिम छेड़ दी है।
पुलिस लाइन से निकली महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने बाजारों, चौक-चौराहों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुँचकर लोगों को जागरूक किया। हैंडबिल, पोस्टर और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी बांटी गई।
महिला हेल्पलाइन नंबर याद कराए गए
- 1090 (महिला हेल्पलाइन)
- 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन)
- 112 (इमरजेंसी)
- 1076 (पुलिस कंट्रोल रूम)
- UPCOP ऐप के माध्यम से पुलिस सहायता
क्या-क्या बताया गया?
- छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना जैसी घटनाओं में तुरंत शिकायत करें
- POCSO एक्ट, दहेज निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मिलने वाले कानूनी अधिकार
- साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स
टीम की अगुवाई कर रही महिला दारोगा ने कहा, “हमारी बेटियाँ-बहनें जब तक सुरक्षित नहीं, तब तक समाज सुरक्षित नहीं। हर महिला को अपने अधिकार पता होने चाहिए और जरूरत पड़े तो बिना डरे आवाज उठानी चाहिए।”
कानपुर देहात पुलिस का यह अभियान पूरे जिले में चल रहा है और लोग खूब सराहना कर रहे हैं। महिलाएँ अब डरेंगी नहीं, लड़ेंगी और जीतेंगी! मिशन शक्ति 5.0 – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से बेटी सशक्त बनाओ!
