कोच (जालौन)। आशीर्वाद होटल के पास 29 नवंबर को हुए भीषण ई-रिक्शा-पिकप हादसे ने अब तीसरा शिकार ले लिया। उस दिन हुए हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला चांदनी (30) पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम नरहट ने आज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में अब तक 3 मौतें
- सबसे पहले मौके पर ही ई-रिक्शा चालक की मौत
- दूसरे दिन अस्पताल में एक और महिला ने दम तोड़ा
- आज तीसरी मौत – चांदनी (30)
चांदनी को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रीजेंसी रेफर कर दिया था, लेकिन 9 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद आज उन्होंने आखिरी सांस ली।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चांदनी के पति राजकुमार ने बताया कि वे लोग गांव से कोच बाजार सामान खरीदने आए थे। अचानक सामने से आ रही पिकप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। चांदनी समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
पुलिस ने पिकप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। अब चांदनी की मौत के बाद धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) भी बढ़ा दी गई है।
तीन-तीन जिंदगियाँ एक झटके में छीन लीं… ई-रिक्शा और तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर अब जानलेवा साबित हो रही है। परिजनों का तो घर उजड़ गया, सवाल ये है – कब रुकेगा ये खूनी सिलसिला?
