जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

संवाददाता
कानपुर देहात

मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम को सफल, सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना रहा।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि—

  • 12 दिसम्बर को सिकंदरा में संदलपुर, राजपुर व डेरापुर ब्लॉक के 121 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम होगा।

  • 13 दिसम्बर को पुखरायां (भोगनीपुर तहसील) में मलासा, सरवनखेड़ा व अमरौधा ब्लॉक के 62 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा।

  • 14 दिसम्बर को रसूलाबाद तहसील में रसूलाबाद व झींझक ब्लॉक के 92 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम होगा।

  • इसी दिन अकबरपुर तहसील में अकबरपुर व मैथा ब्लॉक के 86 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जूम मीटिंग के माध्यम से जुड़े सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, नगर निकाय, सचिवों एवं वेन्डर्स को निर्देशित किया कि—

  • सभी अधिकारी विवाह स्थलों का पूर्व निरीक्षण अवश्य कर लें।

  • किसी भी व्यवस्था में कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

  • कार्यक्रम में प्रतिभागी जोड़ों एवं परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, इसलिए सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने नगर निकायों को मंच व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति की तैयारियाँ दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply