मेसी 13 दिसंबर को आएंगे भारत, कोलकाता से शुरू होगा गोट टूर 2025 - Aaj Tak Media

मेसी 13 दिसंबर को आएंगे भारत, कोलकाता से शुरू होगा गोट टूर 2025

नई दिल्ली। फुटबॉल के भगवान लियोनेल मेसी 13 से 15 दिसंबर तक होने वाले बहुप्रतीक्षित ‘गोट टूर 2025’ के लिए भारत आ रहे हैं। इस तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत कोलकाता से होगी, इसके बाद हैदराबाद और मुंबई में भी कार्यक्रम होंगे।

तीन शहरों का पूरा प्लान

  • 13 दिसंबर – कोलकाता साल्ट लेक स्टेडियम में 1 लाख दर्शकों के सामने मेसी का भव्य स्वागत। शाम 7 बजे से ‘अन इवनिंग विद मेसी’ कार्यक्रम। मेसी यहाँ बंगाल की मिठाई रसगुल्ला और मिष्टी दही चखेंगे।
  • 14 दिसंबर – हैदराबाद जीएमआर एरेना में फैन मीट, ऑटोग्राफ सेशन और बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक।
  • 15 दिसंबर – मुंबई वानखेड़े या डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिनाले। मेसी की मौजूदगी में एक एग्जिबिशन मैच भी प्रस्तावित।

खास बातें

  • टिकट की कीमत 7,000 से 7 लाख रुपये तक
  • कोलकाता में 1 लाख, हैदराबाद में 40 हजार और मुंबई में 60 हजार दर्शक क्षमता वाले इवेंट
  • बंगाल सरकार और प्राइवेट स्पॉन्सर्स मिलकर पूरा खर्च उठा रहे हैं

मेसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया: “भारत आना हमेशा खास रहा है। कोलकाता की ऊर्जा, मुंबई की दीवानगी और हैदराबाद की गर्मजोशी। 13 दिसंबर से फिर मिलते हैं!”

भारत में मेसी का यह तीसरा दौरा होगा। पिछली बार 2011 की यात्रा में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेला था। इस बार सिर्फ फैन मीट, क्लिनिक और सेलिब्रेशन – लेकिन भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए इससे बड़ा त्योहार कोई नहीं!

13 दिसंबर को कोलकाता, पूरा भारत मेसी-मेसी करेगा!

Leave a Reply