डॉसी स्कूल कप: तीसरे दिन धमाकेदार धुनाई, छठी जीत के साथ शानदार प्रदर्शन! - Aaj Tak Media

डॉसी स्कूल कप: तीसरे दिन धमाकेदार धुनाई, छठी जीत के साथ शानदार प्रदर्शन!

नई दिल्ली। डॉसी स्कूल कप के तीसरे दिन द्विविद्यालय क्रिकेट कैंपस में जोरदार धमाल मचा। राहुल मिश्रा प्रबंधक वाली टीम ने 44 रन पर 85 रन का लक्ष्य मात्र 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह उनकी छठी लगातार जीत है!

मैच की हाइलाइट्स

  • विरोधी टीम 44 रन पर सिमट गई
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 6.5 ओवर में 45 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की
  • स्टार परफॉर्मर: गोलमनी ने विस्फोटक 62 रन ठोके
  • 10 विकेट झटकने वाले गेंदबाजों ने विरोधी को धूल चटाई

राहुल मिश्रा ने कहा, “हमारी टीम ने कमाल कर दिया। छठी जीत के साथ टूर्नामेंट में दबदबा कायम है।”

डॉसी स्कूल कप में अब फाइनल की दौड़ तेज हो गई है। छठी जीत – अब खिताब की ओर कदम!

Leave a Reply