कालपी: बोर्ड परीक्षा केंद्रों का SDM ने किया निरीक्षण, नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश - Aaj Tak Media

कालपी: बोर्ड परीक्षा केंद्रों का SDM ने किया निरीक्षण, नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश

कालपी (जालौन)। आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकल-मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए SDM कालपी गुलाब सिंह इंटर कॉलेज मंझरा का औचक निरीक्षण करने पहुँचे।

SDM ने क्या देखा?

  • परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे, जामर, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की सुविधा
  • बाहरी दीवारों पर नकल रोकने के लिए तारजाली
  • केंद्र पर तैनात स्टाफ की ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था

सख्त निर्देश SDM ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रिंसिपल को चेतावनी दी:

  • “नकल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। एक भी नकलची पकड़ा गया तो केंद्राध्यक्ष और प्रिंसिपल सीधे सस्पेंड होंगे।”
  • सभी कमरों में CCTV और गेट पर CCTV कार्यशील रहें
  • बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित
  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही केंद्र के गेट बंद
  • मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सख्ती से कराई जाए

SDM ने कहा, “परीक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना हमारी प्राथमिकता है। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

कालपी में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियाँ जोरों पर – नकल पर अब पूरी तरह लगाम!

Leave a Reply