दिल्ली धमाका: मिले 9एमएम के कारतूस, सेना में इस्तेमाल होने वाली गोलियों से बढ़ी जांच की दिशा - Aaj Tak Media

दिल्ली धमाका: मिले 9एमएम के कारतूस, सेना में इस्तेमाल होने वाली गोलियों से बढ़ी जांच की दिशा

एजेंसी
नई दिल्ली।

लाल किला इलाके में हुए धमाके के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से 9एमएम के ऐसे कारतूस मिले हैं, जिनका सामान्यतः उपयोग भारतीय सेना द्वारा किया जाता है। इन कारतूसों के मिलने के बाद जांच एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर मिली गोलियां न तो आसानी से बाजार में उपलब्ध होती हैं और न ही किसी आम व्यक्ति के पास होने की संभावना रहती है। इस कारण सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि ये कारतूस वहां कैसे पहुंचे और क्या इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क की भूमिका है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में यह संकेत नहीं मिला कि धमाका किसी बड़े मॉड्यूल से जुड़ा है, लेकिन सावधानी बरतते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना स्थल से कई अहम नमूने उठाए गए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच जारी है।

आमिर गिरफ्तार

इसी बीच, धमाके की जांच कर रही एनआईए की टीम ने एक युवक आमिर को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि आमिर के पास से कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आमिर का धमाके से कोई सीधा या परोक्ष संबंध है।

सूत्रों के अनुसार, आमिर पिछले कई महीनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय था। उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

एनआईए का कहना है कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि धमाका किसी संगठित आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी स्थानीय स्तर पर की गई शरारत। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, इसलिए सभी कोणों से गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply