यूपी समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर दाखिल करने की अंतिम तिथि - Aaj Tak Media

यूपी समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर दाखिल करने की अंतिम तिथि

एजेंसी | नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के लिए आवेदन जमा करने की समयसीमा बढ़ा दी है। आयोग के अनुसार अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन कराने तथा स्थानांतरण के लिए नागरिक 11 दिसंबर 2025 की जगह 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

आयोग ने बताया कि एसआईआर 2025 की संशोधित समयसीमा के अनुसार दावे और आपत्तियाँ अब 14 दिसंबर तक स्वीकार की जाएंगी। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर संपर्क कर पात्र मतदाताओं से आवेदन फार्म इकट्ठा करेंगे।

मतदाता सूची के प्रकाशन की संशोधित तिथि भी जारी की गई है। अब अंतिम मतदाता सूची 05 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार सभी राज्यों में मतदाताओं के नामांकन, सुधार व अन्य प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करवाने के लिए यह कदम उठाया गया है। आयोग का कहना है कि बढ़ी हुई समयसीमा से युवाओं, नए मतदाताओं और स्थानांतरण वाले नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा।

इसके अलावा, आयोग ने बताया कि देश के पांच राज्यों—उप्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र—में मतदाता संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियानों की भी शुरुआत की जा रही है।

Leave a Reply