0 से 5 वर्ष तक के 2.84 लाख से अधिक बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य
संवाददाता
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ दिनांक 14 दिसंबर 2025 से किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा।
अभियान के प्रथम दिन 14 दिसंबर को जनपद के कुल 891 बूथों पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि निर्धारित तिथि को अपने नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दिनांक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक कुल 650 टीमें जनपद के लगभग 3,53,500 घरों में घर-घर भ्रमण कर पोलियो खुराक से छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित करेंगी। जनपद में कुल 2,84,996 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, दिनांक 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को बी-टीम के माध्यम से शेष बचे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा—
“दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार।”
