मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 118 जोड़ों का विवाह सम्पन्न - Aaj Tak Media

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 118 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

आरती ग्लोरी गार्डन, सिकंदरा में हुआ भव्य आयोजन, माननीय राज्य मंत्री ने दिया आशीर्वाद

संवाददाता
कानपुर देहात

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के तत्वावधान में दिनांक 12 दिसंबर 2025 को आरती ग्लोरी गार्डन, बिरहाना, सिकंदरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड डेरापुर, संदलपुर एवं राजपुर के कुल 118 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।

आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 102 जोड़े एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 16 जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर अजीत सिंह पाल, माननीय राज्य मंत्री (सूचना एवं इलेक्ट्रॉनिक), माननीय अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित वर–वधुओं को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा कुल ₹1,00,000 की सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें ₹60,000 कन्या के खाते में सीधे हस्तांतरित, ₹25,000 विवाह सामग्री तथा ₹15,000 आवश्यक व्यवस्थाओं (खान-पान आदि) पर व्यय किए जाते हैं।

कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं, जिससे वर–वधुओं एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, माननीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply