उरई (जालौन)। जिले के नदीगाँव थाना क्षेत्र के शिवनी गाँव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद लाइसेंसी हथियार के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या हुआ था?
- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए
- घायलों को तुरंत उरई जिला अस्पताल और फिर कानपुर के बड़ा अस्पताल रेफर किया गया
- पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी को लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया
पुलिस की कार्रवाई
- आरोपी का नाम: शिवम श्रीवास्तव पुत्र कुंवर बहादुर (27 वर्ष)
- उसके पास से लाइसेंसी पिस्तौल बरामद
- आरोपी पर हर्ष फायरिंग, लापरवाही से हथियार चलाने और घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज
- आरोपी को जेल भेज दिया गया
पुलिस ने बताया कि शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में कई लोग शामिल थे, लेकिन मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। शादी के उत्सव में हर्ष फायरिंग ने फिर एक बार जान-माल को खतरे में डाला। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शादी-ब्याह में हथियार चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
