देर रात जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Aaj Tak Media

देर रात जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संवाददाता – उरई/जालौन

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने देर रात जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं, उपचार व्यवस्था, साफ-सफाई एवं स्टाफ की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर उनके उपचार, दवाइयों की उपलब्धता तथा चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इमरजेंसी वार्ड में आवश्यक दवाइयां, स्ट्रेचर तथा अन्य जीवन रक्षक उपकरण हर समय उपलब्ध रहें।

उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि साफ-सुथरा वातावरण मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की।

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिलना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। शीतलहर के दृष्टिगत अस्पताल परिसर में अलाव जलता हुआ पाया गया, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply