संवाददाता – कानपुर देहात
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सकुशल संपन्न कराया गया।
विकास खण्ड अकबरपुर एवं मैथा के अंतर्गत कुल 79 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम शांति उपवन गेस्ट हाउस, अकबरपुर में संपन्न हुआ, जिसमें अनुसूचित जाति के 60 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 19 जोड़ों का विवाह कराया गया।
इसी क्रम में विकास खण्ड अमरौधा, मलासा एवं सर्वनखेड़ा के अंतर्गत कुल 57 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज ग्राउंड, पुखरायां में आयोजित किया गया। इसमें अनुसूचित जाति के 53, अन्य पिछड़ा वर्ग के 03 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 01 जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया।
अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा० राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं पुष्टाहार, श्रीमती नीरज रानी, मा० अध्यक्ष जिला पंचायत, मा० अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं पुखरायां में आयोजित कार्यक्रम में श्री राकेश सचान, मा० कैबिनेट मंत्री, मा० अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया गया।
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत प्रति जोड़ा कुल रु० 1,00,000/- की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें से रु० 60,000/- कन्या के खाते में सीधे अंतरित किए जाते हैं, रु० 25,000/- की सामग्री प्रदान की जाती है तथा रु० 15,000/- आवश्यक व्यवस्थाओं (खान-पान आदि) पर खर्च किया जाता है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय माननीय जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वर-वधुओं के परिजन उपस्थित रहे।
