व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा, सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर दिए निर्देश
संवाददाता — उरई/जालौन
माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश जालौन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारुल पँवार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर उरई में केंद्र प्रबंधक/मनो-परामर्शदाता श्रीमती अंजना, स्टाफ नर्स श्रीमती शारदा पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
अपर जिला जज/सचिव द्वारा महिला कल्याण विभाग, जनपद जालौन द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई। इसमें विभिन्न हितधारकों एवं सेवा प्रदाताओं के माध्यम से दी जा रही परामर्श, विधिक सहायता, चिकित्सा सुविधा, पुलिस रिपोर्टिंग एवं रेस्क्यू सेवाओं की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के समय केंद्र पर एक पीड़िता उपस्थित पाई गई, जिनकी सुरक्षा एवं पुनर्स्थापन के संबंध में केंद्र प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर प्रशासन को सभी कमरों की प्रतिदिन साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन, कीटनाशक छिड़काव एवं फॉगिंग कराए जाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि केंद्र में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
