जालौन।
पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व और प्रभावी मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप थाना साइबर क्राइम जालौन तथा जनपद के सभी कोतवाली/थानों द्वारा जनवरी 2025 से अब तक मोबाइल गुमशुदगी/गिरने संबंधी प्राप्त शिकायतों में बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस टीमों ने अब तक कुल 396 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹72,00,000 आंकी गई है।
इसके साथ ही “माह नवंबर 2025” में मोबाइल रिकवरी पोर्टल CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से कुल 77 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग ₹12,50,000) ट्रेस कर सफलतापूर्वक उनके स्वामियों को लौटाए गए।
लगातार बेहतर प्रदर्शन और त्वरित कार्यवाही के चलते उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में जनपद जालौन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो जिले की पुलिस टीम की सक्रियता और तकनीकी दक्षता का बड़ा प्रमाण है।
जालौन पुलिस की इस उपलब्धि से आमजन में भी विश्वास बढ़ा है तथा मोबाइल खोने की घटनाओं में त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
